जयंती पर अटल की याद

मोदी, आडवाणी, मनमोहन सहित कई ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा पूर्व पीएम मनमोहन सिंह  और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी सहित कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने सोमवार को अटलजी के सम्मान में १०० रूपये का सिक्का जारी किया था।
राजधानी दिल्ली में अटल स्मृति स्थल पर विशेष कार्यक्रम कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी जा रही है। वहां भजन-कीर्तन भी चल रहा है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने  पहुंचकर अटल को  श्रद्धांजलि अर्पित की।
सदैव अटल स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि समारोह में पंकज उधास के भजन  कार्यक्रम हुआ। अटल की मुंहबोली बेटी नमिता भट्टाचार्य भी पहुंची और उन्होंने पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी,  भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई मंत्री भी वहां मौजूद रहे। पीएम मोदी  ने ट्वीट कर वाजयेपी को श्रद्धांजलि दी।
जयंती पर वाजपेयीजी की एक कविता –
पहली अनुभूति
बेनकाब चेहरे हैं, दाग बड़े गहरे हैं
टूटता तिलिस्म आज सच से भय खाता हूं
गीत नहीं गाता हूं।
लगी कुछ ऐसी नज़र बिखरा शीशे सा शहर
अपनों के मेले में मीत नहीं पाता हूं
गीत नहीं गाता हूं।
पीठ मे छुरी सा चांद, राहू गया रेखा फांद
मुक्ति के क्षणों में बार बार बंध जाता हूं
गीत नहीं गाता हूं।
दूसरी अनुभूति
गीत नया गाता हूं।
टूटे हुए तारों से फूटे बासंती स्वर
पत्थर की छाती मे उग आया नव अंकुर
झरे सब पीले पात कोयल की कुहुक रात
प्राची मे अरुणिम की रेख देख पता हूं
गीत नया गाता हूं।
टूटे हुए सपनों की कौन सुने सिसकी
अन्तर की चीर व्यथा पलकों पर ठिठकी
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा,
काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं
गीत नया गाता हूं।