गुजरात और तेलंगाना में भारी बारिश के चलते शहरों में जलभराव

दक्षिण पश्चिम मानसून के कारण लगातार हो रही बारिश से गुजरात और तेलंगाना में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गर्इ है। साथ ही दक्षिण और मध्य गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

निचले इलाकों में जलभराव के कारण करीब 1500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले पांच दिन के भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।

बता दें, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के जिला कलेक्टरों के साथ बैठक कर दक्षिण गुजरात व छोटाउदेपुर में भारी बारिश के कारण पैदा हो रहे हालातों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की है।