कोरोना मामलों में रूस को पीछे छोड़ भारत तीसरे नंबर पर, ६.९७ लाख लोग हैं संक्रमित

पिछले एक पखबाड़े में लगातार बड़े कोविड-१९ संक्रमितों के कारण भारत कोरोना वायरस के मामले में अमेरिका और ब्राज़ील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन गया है। भारत ने आंकड़ों के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में में अबतक ६.९७ लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से १९,६९३ की जान जा चुकी है। अच्छी खबर यह है कि ४.२४ लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले २४ घंटों में कोरोना वायरस के २४ हजार नए मामले सामने आए हैं जबकि ४२५ लोगों की जान गयी है।
इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक ५ जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या एक करोड़ के करीब है, जिसमें से १,८०,५९६ सैंपलों का कल टेस्ट किया गया है।
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश बन गया है। अमेरिका और ब्राजील के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मामले भी भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं। अमेरिका में २९,८१,००९ जबकि ब्राजील में १६,०४,५८५ मामले हैं। रूस में ६,८१,२५१ मामले हैं।