एम्स में उन्नाव रेप केस पीड़िता का बयान दर्ज

मुख्य आरोपी भाजपा से निलंबित विधायक सेंगर, सहयोगी को भी लाया गया

उन्नाव रेप मामले के मुख्य आरोपी भाजपा से निलंबित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली स्थित एम्स के जेपी एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आया गया है जहां उन्नाव रेप केस की सुनवाई के लिए अस्थायी कोर्ट बनाया गया है। एम्स में भर्ती पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा वहां हैं।

मामले के मुख्य आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के अलावा मामले के सह-आरोपी शशि सिंह को भी वहां लाया गया है। विशेष अदालत में बाहरी व्यक्ति या मीडिया को उपस्थित रहने की अनुमति नहीं है और अदालत में किसी तरह की ऑडियो या वीडियो रिकार्डिंग की भी मंजूरी नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अदालत ने अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। याद रहे ६ सितंबर को हाईकोर्ट ने ”एम्स” में ही जाकर पीड़िता का बयान दर्ज करने को मंजूरी दी थी। जुलाई महीने से पीड़िता और उसका वकील यहां भर्ती हैं। इसी २८ जुलाई को उन्नाव में एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए ”एम्स” में भर्ती कराया गया था। इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश दिए थे।