इंडोनेशिया में सुनामी, 400 लोगों की मौत

इंडोनेशिया के पालू और सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे में सुनामी और भूकंप से मची तबाही में अब तक 400 लोगों की मौत हो चुकी है और 540 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी सैकड़ों लोग लापता है। यहां आए भूकंप की तीव्रता 7.5 आंकी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया के सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे में 10 किलोमीटर की गहराई पर तेज भूकंप आया।

भूकंप के बाद से यहां के अस्पतालों में घायलों की संख्या बढ़ गई है। जिससे कई लोगों का इलाज खुले में करना पड़ रहा है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने मदद के लिए सेना को बुलाया है।

इस तबाही में कई घर और कई इमारतें नष्ट हुई हैं। इसके चलते पालू एयरपोर्ट को भी शनिवार शाम तक बंद रखने को कहा है इस क्षेत्र में 5 फुट उंची लहरें मापी गई। बता दें कि यहां सुनामी वाली रात को लोग समुद्र तट पर किसी जश्न की तैयारी में जुटे थे, जहां से सुनामी उनको बहा ले गई। उनके शवों की तलाश अभी भी जारी है।