अफगानिस्तान ब्लास्ट में ६३ की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शादी समारोह में जबरदस्त ब्लास्ट में कमसे कम ६३ लोगों की मौत हो गयी है। कई लोग घायल हुए हैं जिनमें कई की हालत गंभीर बताई गयी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बम धमाके में करीब १०० लोग घायल हुए हैं जिनमें ज्यादातर की हालत गंभीर है। अफगानिस्तान के  गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया – ”यह धमाका शनिवार देर रात हुआ। इस धमाके में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। हादसा शहर के उस हिस्से में हुआ है जहां अल्पसंख्यक हजारा समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं।”
ब्लास्ट को लेकर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि जब ब्लास्ट हुआ, वेडिंग हॉल मेहमानों से खचाखच भरा हुआ था। धमाके होते ही वहां चीख पुकार मच गई और घबराहट में लोग इधर-उधर भागने लगे। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
याद रहे दस दिन पहले अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भी ब्लास्ट हुआ था, जिसमें १४ लोग मारे गए थे। यह धमाका एक कार में किया गया था। आज के ब्लास्ट में घायल लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है। आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।