कुछ समय पहले अपनी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और कुछ अन्य पदाधिकारियों के दलबदल करके भाजपा में जा मिलने के बाद पहली बार हिमाचल के दौरे पर आये आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कांगड़ा में एक जनसभा के दौरान अपील की कि दूसरी पार्टियों में जो अच्छे लोग (नेता) हैं वो उनकी पार्टी में आएं। बता दें आप के पास पहाड़ी राज्य में फिलहाल कोई सांगठनिक ढांचा नहीं है और उसके पास बड़े नेताओं की कमी है, हालांकि पंजाब में जीत से उत्साहित केजरीवाल हिमाचल में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी कर रहे हैं।
केजरीवाल ने इस जनसभा में लोगों से कहा – ‘आपने 30 साल कांग्रेस और 17 साल भाजपा को दिए। अब एक मौका आपसे मैं मांगता हूं। अगर काम न करूं तो आगे वोट मत देना। मैंने सुना है कि ये लोग (केंद्र) हिमाचल और गुजरात में जल्दी चुनाव करवाएंगे। आप लोग तैयार रहना, जब भी चुनाव करवाएंगे।’
भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इन दोनों ने ने मिलकर राज्य को लूट लिया और अब मिलकर मुझे गाली दे रहे हैं। उन्होंने कहा – ‘आज हिमाचल प्रदेश की जो हालत है वो इन दोनों पार्टियों की वजह से हैं। ये दोनों पार्टियां मिलकर मुझे गालियां दे रहे हैं। लूटा इन्होंने और गाली मुझे दे रहे हैं।’