चंडीगढ़: हरियाणा ने पजांब को एक पारी और 16 रनों से हराकर बीसीसीआई मान्यता प्राप्त दूसरा बलरामजी दास टंडन इंटर स्टेट अंडर 16 मल्टी डेज क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है। आईटी पार्क स्थित महाजन क्रिकेट ग्राउंड में खेले गये फाईनल मैच के अंतिम दिन पंजाब 156 रनों पर आॅल आउट हो गई जिसका श्रेय आदित्य शर्मा (4/42) और पारिश ढिल्लों (4/42) को गया जिन्होनें चार चार विकेट चटकाई। टीम का सर्वाधिक स्कोर राहुल शर्मा (55) ने बनाया। हरियाणा की पहली पारी में बनाये 266 रनों के जवाब में पंजाब मात्र 94 रनों पर ढेर हो गई थी जिसके बाद टीम मंगलवार को दूसरी पारी में 156 रन ही जुटा पाई थी।