हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल

तहलका ब्यूरो
उत्तराखंड के पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वे शुक्रवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हुए।

उन्हें हाल में मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। उन्होंने टिकटों को लेकर जो मांग की थी , उसपर भाजपा ने सख्त ऐतराज जताते हुए उन्हें पहले मंत्रिमंडल से बाहर  बाद भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भी बर्खास्त कर दिया गया था।