मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके तुरन्त इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में चल रहे बार में शराब परोसने के लिए कथित तौर फर्जी लाइसेंस रखा। कांग्रेस ने इस मामले की जांच की मांग करते हुए पीएम से कहा है कि वो तुरंत स्मृति का इस्तीफा लें।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्रकार सम्मलेन में शनिवार को कहा – ‘हम मांग करते हैं कि पीएम तुरंत स्मृति ईरानी का इस्तीफ़ा लें। ईरानी पर ये आरोप नहीं हैं, पूरे दस्तावेज हैं जिन्हें आरटीआई से लिया गया है। स्मृति ईरानी की बेटी के द्वारा गोवा में चल रहे बार पर फर्जी लाइसेंस रखने का आरोप है। ये गैरकानूनी तरीके से हुआ। मृत व्यक्ति के नाम पर लाइसेंस लिया गया। गोवा के कानून के हिसाब से रेस्टोरेंट को एक लाइसेंस मिल सकता है।’
जयराम रमेश ने कहा – ‘स्मृति ईरानी से जवाब चाहते हैं कि जिस आबकारी आयुक्त ने रेस्टोरेंट को नोटिस दिया उसके ट्रांसफर की तैयारी हो गई है। क्या ईरानी जी ये आपकी अनुमति के बिना हो रहा है? ये धांधली कैसे शुरू हुई ? सत्ता बल का प्रभाव फर्जीवाड़े को छुपाने के लिए चल रहा है।’