एक बड़े घटनाक्रम में विपक्ष के 13 राजनीतिक दलों ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। इन दलों में शिव सेना से लेकर टीआरएस तक शामिल हैं।
विपक्ष के इन दलों ने गुरुवार को दिल्ली में ख़ास तौर पर एक बैठक की और इसमें सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को प्रतिशोध की राजनीति कहा और आरोप लगाया कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष के नेता को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। इससे पहले ईडी ने राहुल गांधी से भी लगातार कई दिन तक पूछताछ की थी।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने आज अपने दफ्तर में पेश होने को कहा है। इसका विरोध करने के लिए आज 13 विपक्षी दलों ने कांग्रेस की अध्यक्षता में एक बैठक की। बैठक में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को राजनीति का दुरुपयोग बताया गया। बैठक में उपस्थित नेताओं ने इसपर खासी नाराजगी दिखाई।