सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने नए चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला

एक दिन पहले ही चुनाव आयोग में आयुक्त नियुक्त किये गए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अरुण गोयल ने सोमवार को अपना पदभार संभाल लिया हैं। गोयल 1985 बैच के पंजाब कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं।

चुनाव आयोग में वे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ चुनाव आयोग का हिस्सा बने हैं। उन्हें चुनाव आयोग में शनिवार को  नियुक्त किया गया था।