सीबीआई ने 1984 दंगों में टाइटलर के खिलाफ दायर की चार्जशीट
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में भड़के दंगों के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जगदीश टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है। टाइटलर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर भीड़ और उसके बाद दंगा भड़काया जिसने दिल्ली के पुल बंगश गुरुद्वारे में आग लगा दी जिसमें सिख समुदाय के तीन लोगों की जान चली गयी।
याद रहे अप्रैल में टाइटलर का वॉयस सैंपल सीबीआई की सीएफएसएल लैब में लिया गया था। तब सीबीआई अधिकारियों ने दावा किया था कि एजेंसी को 39 साल पुराने सिख विरोधी दंगों के मामले में नए सबूत मिले हैं। उनके मुताबिक इसके बाद टाइटलर की आवाज का नमूना लेने की जरूरत पड़ी।
सीबीआई ने टाइटलर के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की है उसमें उनपर भीड़ को भड़काने के भी आरोप हैं। इसी भीड़ ने दिल्ली के पुल बंगश गुरुद्वारे में आग लगाई, जिसमें तीन सिखों को जलाकर मार दिया गया था।