साइबर अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई, आठ गिरफ्तार

देश में कोरोना काल में आॅनलाइन ट्रांजेक्शन बढ़ा है तो इससे खतरे भी बढ़ गए हैं। आए दिन किसी के खाते से या मोबाइल में धोखाधड़ी के करके लाखों की कमाई को सेकंडों में साइबर ठग उड़ा देते हैं। अब केंद्र सरकार ने साइबर अपराधियों के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ा है। देश के 18 राज्यों में सक्रिय साइबर ठगों के बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय की साइबर सुरक्षा इकाई के साथ मिलकर कई राज्यों की पुलिस, फिनटेक यानी वित्तीय तकनीक कंपनियों और जांच एजेंसियों ने ऐसे 300 से ज्यादा ठगों की पहचान की है। इसी मामले में लिप्त आठ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। आरोपियों के पास से 300 से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन आरोपियों के 100 से ज्यादा बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं जिनमें संदिग्ध लेनदेन किया गया था। इसके साथ ही साइबर सुरक्षा यूनिट 900 मोबाइल फोन, 1,000 बैंक अकाउंट और सैकड़ों यूपीआई आईडी की पड़ताल कर रही है।