सांसदों को लोकसभा अध्यक्ष के बारे में ट्विटर पर कुछ नहीं लिखना चाहिए- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को ट्विटर पर उनके यानी स्पीकर के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों को लेकर सांसदों को आगाह किया है। और सभी सांसदों को ऐसा करने से मना किया हैं।

ओम बिरला ने कहा कि सांसदों को बोलने का अवसर न मिलने पर वे ट्विटर पर शिकायत करने लगते हैं कि स्पीकर ने उन्हें वक्त या बोलने का मौका नहीं दिया। हालांकि उन्होंने किसी भी सांसद का नाम नहीं लिया।