समाचार चैनलों पर समाज को बांटने वाले एंकरों का इंडिया गठबंधन करेगा बहिष्कार, लिस्ट हो रही है तैयार
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति की बुधवार को एक बैठक हुई। लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के साथ ही इस बैठक में फैसला हुआ है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में विपक्षी पार्टियों की पहली रैली भोपाल में होगी। और समाज को बांटने वाले एंकरों के कार्यक्रम का बहिष्कार करेंगे।
इस बैठक में इंडिया के 14 सदस्य में से दो दलों के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो सके। इनमें तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेशी के कारण इसमें शामिल नहीं हो सके। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने अब तक इस समिति के लिए अपने प्रतिनिधि का चयन नहीं किया है।