भाजपा के चर्चित प्रवक्ता संबित पात्रा के सुप्रीम कोर्ट की गठित ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली सरकार पर ज़रुरत से ज्यादा ऑक्सीजन मांगने के दावे पर बबाल मच गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे सफ़ेद झूठ बताते हुए इसे भाजपा के दफ्तर में बैठकर तैयार की गयी रिपोर्ट बताया है और पात्रा और भाजपा से इस रिपोर्ट में कमेटी के सदस्यों के हस्ताक्षर सार्वजानिक करने की मांग की है।