तीन महीने से गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट का सामना कर रहे श्रीलंका में आज हुए राष्ट्रपति के चुनाव में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को नया राष्ट्रपति चुन गया है। उन्हें आज हुए चुनाव में 134 मत मिले। दूसरे नंबर पर दुल्लास अल्हाप्पेरुमा रहे जिन्हें 82 वोट मिले।
चुनाव में कुल तीन उम्मीदवार मैदान में थे जिनमें से एक रानिल विक्रमसिंघे भी थे जो हाल तक देश के प्रधानमंत्री थे और इस समय कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। उधर इस चुनाव से पहले विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने अनुरोध किया है कि ‘चाहे जो राष्ट्रपति बने भारत के सभी राजनीतिक दल और भारत की जनता इस आपदा से बाहर आने के लिए मां लंका और यहां के लोगों की मदद करते रहें’।
जहाँ तक राष्ट्रपति चुनाव की बात है इसमें तीन उम्मीदवारों में मुकाबला था। चौथे साजिथ प्रेमदासा मुकाबले से बाहर हो गए थे। अब मुकाबला रानिल विक्रमसिंघे, दुल्लास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके के बीच था।
सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए इन तीन उम्मीदवारों के नाम प्रस्तावित किये थे। श्रीलंका की संसद 44 साल में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला था। कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और दुल्लास अल्हाप्पेरुमा के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही थी।