श्रीनगर में जी-20 बैठक आज; कड़ी सुरक्षा में 60 प्रतिनिधी लेंगे हिस्सा
श्रीनगर में जी20 पर्यटन ग्रुप की बैठक सोमवार से आरंभ हो रही है। इसके लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। बैठक में 60 से ज़्यादा प्रतिनिधियों हिस्सा ले रहे हैं।
पर्यटन प्रतिनिधियों के वर्किंग ग्रुप की बैठक में क्षेत्र के सतत विकास पर गहन चर्चा होने की संभावना है।
शहर के कुछ हिस्सों और शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर या एसकेआईसीसी की ओर जाने वाली सड़कों को खूबसूरत कर दिया गया है। भारत ने बैठक से पहले अपना रुख साफ करते हुए कहा है कि यहां आकर लोग देखेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है।
आतंकी साजिश के अलर्ट के बाद सुरक्षा के बेहद कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। जी20 के चीफ कॉर्डिनेटर हर्षवर्धन शिंगा ने कहा – ‘भारत अपनी जी20 अध्यक्षता के आधे रास्ते पर है। अब तक देश भर में 118 बैठकें हो चुकी हैं। पर्यटन पर पहले की दो बैठकों की तुलना में श्रीनगर बैठक में सबसे अधिक प्रतिभागी आए हैं।’