श्रद्धा वालकर की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने का दिल्ली पुलिस का दावा

दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि उसने वह हथियार बरामद कर लिया है जिसे श्रद्धा मर्डर में इस्तेमाल किया गया था। पुलिस के मुताबिक आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसकी अंगूठी अपनी दूसरी गर्लफ्रैंड, जो एक मनोविज्ञानी है, को गिफ्ट कर दी थी।

हाल के दिनों में पुलिस देश भर में चर्चा में आये इस हत्याकांड की परतें खोलने में सफल होती दिख रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस को सोमवार को तब बड़ी सफलता मिली जब उसने हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया।