आफ फार्म चल रहे दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 29 जुलाई से शुरू हो रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज़ के लिए नहीं चुना गया है। विराट कोहली के साथ जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है। स्पिनर आर अश्विन की टी20 टीम में वापसी हुई है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का गुरुवार को ऐलान किया गया। कोहली और बुमराह को जहाँ आराम दिया गया है वहीं केएल राहुल और कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। हालांकि, दोनों को फिटनस रिपोर्ट क्लीयर होने पर ही टीम में शामिल किया जाएगा।
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है। बता दें आर अश्विन टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की टी20 टीम में नहीं चुने गए थे। रोहित शर्मा कप्तान रहेंगे जबकि हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत टीम में शामिल हैं।