विजयवर्गीय के लड़कियों को शूर्पणखा वाले बयान पर कांग्रेस ने कहा – महिलाओं का सम्मान करना सीखें
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जैन समाज के एक कार्यक्रम में लड़कियों के पहनावे को लेकर एक बेतुका बयान दिया था और लड़कियों को सूर्पणखा भी कहा। विजयवर्गीय ने कहा था कि, “लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती है। महिलाओं को हम देवियां कहते हैं, लेकिन उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता।”
इंदौर के एयरपोर्ट रोड स्थित महावीर बाग में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसे दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम। हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती है कि… अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। बिल्कुल शूर्पणखा लगती है। सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है, जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार। बच्चों में आप संस्कार डालिए। मैं बहुत चिंतित हूं।”
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष नेटा डिसूजा ने कहा कि, “कैलाश विजयवर्गीय जी का बयान इस देश की हर महिला का अपमान है। लेकिन महिला एवं बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी जी इस पर मौन रहेंगी, क्या वे इस घटिया बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ेंगी? ”