वायु प्रदूषण से आंखों में जलन और लंग में कालापन

दीपावली के 8 दिन के बाद भी दिल्ली–एनसीआर में वायु प्रदूषण का कहर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की आंखों में जलन की शिकायतें काफी बढ़ी है। वहीं अस्थमा के रोग से पीड़ित मरीजों का संख्या मे भी इजाफा हुआ है।

वायु प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे जानकारी देते हुये  डाँ बृजकिशोर तोमर ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में वायु प्रदूषण के कारण प्रकृति से लेकर मानव जीवन में संकट बढ़ा है। एयर क्वालिटी इन्डेक्स 4 सौ से ज्यादा होने पर लंग में काला पन होने की शिकायतों में इजाफा हुआ है।