लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी, बेटी सहित मामला दर्ज

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, जो हाल में चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए हैं, के खिलाफ उनके कार्यकाल के दौरान कथित भर्ती अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने नया मामला दर्ज़ किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है। यह मामला उनकी बेटी के खिलाफ भी दर्ज हुआ है।

जानकारी के मुताबिक लालू और बेटी के खिलाफ इस मामले को लेकर सीबीआई टीम ने कार्रवाई करते हुए पटना स्थित लालू यादव के आवास, जहाँ अब राबड़ी देवी रहती हैं, समेत उनके 15 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।