हाल में किडनी ट्रांसप्लांट करवाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सीबीआई के दोबारा रेलवे प्रोजेक्ट मामले की जांच शुरू करने पर विपक्ष और लालू के परिजनों ने तीखी प्रतिक्रया जाहिर की है। लालू के बेटी रोहिणी आचार्य, जिन्होंने अपने पिता को किडनी डोनेट कर उनकी जान बचाई है, ने आरोप लगाया है कि ‘मोदी सरकार एजेंसियों का दुरूपयोग कर राजनीतिक उत्पीड़न कर रही है’।
रोहिणी आचार्य ने एक ट्वीट में लिखा – ‘माफ़ीवीरों की औलादो न तोड़ पाओगे लालू जी का आत्मविश्वास, क्योंकि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है लालू जी के साथ’। याद रहे रोहिणी आचार्य ने ही एक महीने पहले अपने पिता लालो यादव को किडनी डोनेट कर उनकी जान बचाई है। इसके लिए रोहिणी की देश भर में तारीफ़ हुई थी।