‘लंगर बाबा’ जगदीश आहूजा का चंडीगढ़ में निधन, गरीबों को खिलाते रहे 40 साल भोजन

जाने माने समाजसेवी जगदीश आहूजा (85) का चंडीगढ़ में सोमवार को निधन हो गया। पदमश्री से सम्मानित आहूजा ‘लंगर बाबा’ के नाम से मशहूर थे और पीजीआई, चंडीगढ़ औरशहर के दो अन्य बड़े सरकारी अस्पतालों जीएमएसएच-16 और जीएमसीएच-32 के सामने लंगर लगाकर 40 साल तक उन्होंने जरूरतमंदों का पेट भरा।

जानकरी के मुताबिक पद्मश्री जगदीश आहूजा का सोमवार को चंडीगढ़ में निधन हो गया और शाम 3 बजे सेक्टर 25 स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसमें नम आँखों से बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। लंगर लगाकर लोगों का पेट भरने वाले ‘लंगर बाबा’ को पिछले साल ही पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था।