रूस के शुक्रवार को यूक्रेन पर किये गए हमले में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। यूक्रेन के अधिकारियों के मुताबिक अब तक के सबसे बड़े हमले में रूस ने यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर में बिजली सप्लाई ठप कर दी। उन्होंने कहा इस हमले ने कीव को आपातकालीन ब्लैकआउट लागू करने के लिए मजबूर कर दिया।
रूस के हमलों में अधिकारियों ने मध्य क्रीवी रिह में तीन लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। इसके अलावा दक्षिण के खेरसॉन में गोलीबारी में एक अन्य की मौत की बात स्वीकार के है। उधर पूर्वी यूक्रेन इलाके में रूसी-स्थापित अधिकारियों ने कहा कि यूक्रेनी गोलाबारी से 12 लोगों की जान चली गयी है।
हमले के कुछ घंटों के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की ने कहा – ‘रूस के पास अभी भी कई बड़े पैमाने पर हमलों के लिए पर्याप्त मिसाइलें हैं। हम फिर से पश्चिमी सहयोगियों से कीव को अधिक और बेहतर वायु रक्षा प्रणालियों की आपूर्ति करने का आग्रह करते हैं।’