राहुल ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले होंगे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जो इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं, ने कहा है कि भारत में 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे चौकाने वाले होंगे। वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों के सवालों के जवाब में गांधी ने कहा कि विपक्ष एकजुट होने की तरफ बढ़ रहा है और सभी को इसकी क्षमता पर पूरा भरोसा है।
पत्रकारों से बातचीत में राहुल ने कहा – ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी अगले आम चुनाव में बहुत अच्छा करेगी। चुनाव के नतीजे लोगों को चौंका देंगे। बस आप कैलकुलेट करें, एकजुट विपक्ष अपने दम पर बीजेपी को हरा देगा।’
गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ नियमित बातचीत कर रही है। विपक्ष अच्छी तरह से एकजुट है। हम सभी विपक्षी दलों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वहां काफी अच्छा काम हो रहा है। यह एक जटिल चर्चा है, क्योंकि ऐसे कई राज्य हैं, जहां हम उन दलों के साथ कंपटीशन कर रहे हैं। लेकिन मुझे विश्वास है कि विपक्ष का महागठबंधन होगा।’