राहुल गांधी से मिले सिद्धू, वापस लिया अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा नवजोत सिंह सिद्धू ने वापस ले लिया है। वे देर शाम दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिले जिसके बाद पार्टी के राज्य प्रभारी महासचिव और वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद पर काम करते रहेंगे। उधर सिद्धू ने कहा कि वे राहुल गांधी से मिले हैं और उन्हें भरोसा है कि तमाम चीजें सुलझा ली जाएंगी। इस तरह, लगता है, पंजाब में कांग्रेस ने  अपना झगड़ा सुलझा लिया है।

सिद्धू की राहुल गांधी से बैठक के बाद हरीश रावत ने कहा – ‘सिद्धू अपना इस्तीफा इस्तीफा वापस ले रहे हैं। उन्होंने कुछ चीजें उठाई हैं जिनपर गौर किया जाएगा। सिद्धू की बातों का ध्यान रखा जाएगा।’ प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि सिद्धू पंजाब में पार्टी संगठन को मजबूत करेंगे।

माना जाता है कि सिद्धू ने पंजाब में नई सरकार बनने के बाद हुई कुछ नियुक्तियों पर निराशा जाहिर की थी और कहा था कि यह जनता से किये वादों के खिलाफ हैं। इनमें प्रदेश के उच्च पदों पर हुईं दो नियुक्तियां शामिल हैं।