राहुल गांधी मूसेवाला के परिजनों से मिलने उनके गाँव पहुंचे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार दोपहर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने और अफ़सोस जताने मानसा के उनके गाँव मूसा पहुंचे। मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गयी थी।

राहुल गांधी मूसा पहुँचने के बाद वो मूसेवाला के परिजनों से मिले। राहुल की इस मुलाकात के दौरान मीडिया को दिवंगत सिंगर के घर के भीतर जाने की इजाजत नहीं दी गई।