संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान और विपक्षी दलों की तरफ से अडाणी-हिंडनबर्ग मामले को उठाए जाने पर जबरदस्त हंगामा हुआ। इसके चलते दोनों सदनों में कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जहाँ राहुल गांधी के लंदन में दिए गए भाषण को लेकर हंगामा किया वहीं विपक्ष ने अडाणी-हिंडनबर्ग मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराए जाने की मांग की। दोनों ही पक्षों ने जमकर शोर किया जिससे लोकसभा और राज्य सभा दोनों में कामकाज नहीं हो पाया।
यह लगातार चौथा दिन है जब संसद का कामकाज बाधित हुआ है। आज भी शुरू होने के कुछ ही देर बाद कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर भाजपा के सदस्यों ने हंगामा किया।