कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि कश्मीर में राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से अचानक सुरक्षा हटा ली गई हैं। कांग्रेस ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गयी और टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे।
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, “आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते। मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। बाकी लोग यात्रा कर रहे थे। भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है।”
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर कहा कि, “यहां संबंधित एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त नहीं किया है। पिछले 15 मिनट से यहां भारत जोड़ो यात्रा के साथ कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं है। यह गंभीर चूक है राहुल गांधी और अन्य यात्री बिना किसी सुरक्षा के नहीं चल सकते।”