राम मंदिर के बाद अब कोई आंदोलन नहीं, हर मस्जिद में शिवलिंग देखना ठीक नहीं: भागवत

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार एक बड़े बयान में कहा राम मंदिर के आंदोलन के बाद उसकी तरफ से कोई आंदोलन नहीं चलाया जाएगा। भागवत ने यह भी कहा कि हर मस्जिद में शिवलिंग देखना सही नहीं है।

मोहन भागवत ने नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में संघ अधिकारी प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कहा – ‘हर मस्जिद में शिवलिंग की तलाश क्यों करते हैं। हमने 9 नवंबर को कह दिया था कि एक राम जन्मभूमि का आंदोलन था, जिसमें हम अपनी प्रवृत्ति के विरुद्ध किसी ऐतिहासिक कारण से सम्मिलित हुए। हमने उस काम को पूरा किया। अब हमें कोई आंदोलन वगैरह नहीं करना है।’

भागवत ने आगे कहा – ‘लेकिन लोगों के मन में मुद्दे उठते हैं। ये किसी के खिलाफ नहीं हैं। मुसलमानों को इसे अपने विरुद्ध नहीं मानना चाहिए, हिंदुओं को भी नहीं मानना चाहिए। अच्छी बात है, ऐसा कुछ है तो आपस में मिल बैठकर सहमति से कोई रास्ता निकालें।’