राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के घर ईडी की छापेमारी, दस्तावेजों की जांच जारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आईटी ने मंगलवार को राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कोटपूतली स्थित उनके घर और दफ्तर में ईडी की टीमें मौजूद हैं।
सूत्रों के अनुसार मंत्री राजेंद्र यादव के घर, दफ्तर के साथ उनसे जुड़ी कंपनियों पर ईडी ने एक्शन लेते हुए दस्तावेजों की तलाश की जा रही है। हालांकि अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।