इस वर्ष होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा ने किसी नेता को सीएम फेस घोषित किए बिना ही उतरने का फैसला किया है। बुधवार को राजस्थान कांग्रेस की बैठक शाम 7 बजे से देर रात 3 बजे तक चली।
बुधवार को हुई राजस्थान भाजपा की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहें।
सूत्रों के अनुसार, पार्टी से नाराज चल रही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पार्टी ने अब मना लिया है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि टिकट बंटवारे में उनकी राय को महत्व दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि कोर कमेटी की मीटिंग में फैसला हुआ है कि इलेक्शन के लिए कोई सीएम फेस नहीं होगा। इस मीटिंग के दौरान राजस्थान के नेताओं के साथ भी अलग-अलग 45 मिनट की मीटिंग हुई है।