उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत और 66 से ज्यादा लोगों के झुलसने की खबर सामने आयी हैं। सभी घायलों में 42 को वाराणसी, 18 को औराई और 4 को प्रयागराज रेफर किया गया हैं।
सूत्रों के अनुसार घटना में आरती के समय पंडाल में करीब 200 लोग मौजूद थें इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की घटना हुर्इ। शाम करीब आठ बजे आग लगी और करीब 20 मिनट बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।