उत्तर प्रदेश में एक बड़े हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी है। यह हादसा तब हुआ जब चंदौसी इलाके में एक कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिर गयी। उसके भीतर मौजूद लोग इसकी चपेट में आ गए और 8 की जान चली गयी जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया।
चंदौसी के इस्लाम नगर मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरने के मामले में पुलिस ने मालिक और दो अन्य नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक उसने चार लोगों को इस मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पता चला है इस मामले में मुख्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। अभी मलबे को पूरी तरह नहीं हटाया जा सका है। मलबा हटाने के बाद बिल्डिंग के गिरने का सही कारण पता चलेगा।