अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के बातचीत के प्रस्ताव के एक दिन बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वे यूक्रेन में युद्ध समाप्ति पर सशर्त बात करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, रूस ने अपनी सेना वापस करने की शर्त को स्वीकार करने से मना कर दिया है। रूस के राष्ट्रपति के क्रेमलिन में ऑफिस ने शनिवार को यह बात कही।
पुतिन ने कहा कि वे युद्ध ख़त्म करने के लिए बातचीत को तैयार हैं, हालांकि इसके लिए पश्चिमी देशों को रूस की कुछ मांगें स्वीकार करनी होंगी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि रूस ने यूक्रेन से सेनाओं की वापसी की शर्त को, हालांकि, नामंजूर कर दिया है। बता दें यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय ने हाल में रूस के साथ युद्ध में 13 हजार यूक्रेनी सैनिकों के जान गंवाने की बात स्वीकार की थी।