मोदी सरनेम मामला: दो साल की सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द

मोदी सरनेम मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपनी लोकसभा सदस्यता गंवानी पड़ी है। इस मामले में गुरुवार को सूरत कोर्ट की ओर से उन्हें दो साल की सजा सुनाई जा चुकी है। हालांकि कोर्ट से उन्हें तत्काल ही जमानत भी मिल गयी  थी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ऊपरी अदालत में अपील करने के लिए 30 दिन की मोहलत देते हुए उनकी सजा को निलंबित किया गया था। आर्टिकल 102 (1) (e) के तहत यह फैसला किया गया था।