एक सड़क हादसे में सोमवार देर रात महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एमबीबीएस के 7 छात्रों की मौत हो गयी। इनमें एक विधायक का बेटा था। यह सभी एक कार में वर्धा जा रहे थे जब उनकी कार एक पुल से नीचे गिर गयी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सभी मेडिकल छात्र दवेली से वर्धा जिले में जा रहे थे। रास्ते में यवतमाल वर्धा मार्ग पर एक पुल से उनकी कार नदी में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे सेलसुरा के पुल पर यह हादसा हुआ।