महाराष्ट्र में सियासी उठापटक जारी; ठाकरे ही रहेंगे सीएम: संजय राउत

महाराष्ट्र में चल रहे घटनाक्रम के बीच भाजपा ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र में वर्तमान राजनीतिक उठापटक शिवसेना का आंतरिक मामला है और भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा नहीं कर रही है। उधर शिव सेना के वरिष्ठ नेता संजय राऊत ने दावा किया है कि उद्धव ठाकरे ही मुख्यमंत्री रहेंगे और शिवसेना की सरकार भी रहेगी। इस बीच भाजपा शासित असम में शिवसेना के ‘बागी’ विधायकों को जहाँ ठहराया गया है उस होटल की जबरदस्त किलेबंदी की गयी है और वहां आम लोगों का प्रवेश रोक दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने आज कहा कि ‘महाराष्ट्र में राजनीतिक संकट शिवसेना का आंतरिक मामला है और भाजपा राज्य में सरकार बनाने का दावा नहीं कर रही है। उन्होंने कल पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी। शिवसेना के किसी भी विधायक के भाजपा के संपर्क में होने से भी उन्होंने इनकार किया।

दानवे ने कहा – ‘हमारी एकनाथ शिंदे से कोई बात नहीं हुई है। यह शिवसेना का आंतरिक मामला है। भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं। हम सरकार बनाने का दावा नहीं कर रहे हैं।’

उधर बागियों के नेता समझे जा रहे विधायक एकनाथ शिंदे ने कहा कि ‘अप्राकृतिक गठबंधन’ से बाहर निकलने के लिए पार्टी के अस्तित्व के लिए यह (जो उन्होंने किया) जरूरी था। राज्य सरकार में गठबंधन के कार्यकाल के दौरान सिर्फ घटक दलों (कांग्रेस और एनसीपी) का ही भला हुआ।