महाराष्ट्र में दो सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत, 17 घायल

एक बड़े हादसे में नागपुर-पुणे हाईवे पर मंगलवार को ट्रक और एसटी बस की टक्कर में 7 लोगों की जान चली गयी जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक अन्य हादसे में महाराष्ट्र के ही अमरावती जिले में ट्रक के कार को टक्कर मारने से 5 लोगों की मौत हो गई।   जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के बुलढाणा में यह हादसा तब हुआ जब सुबह करीब पौने सात बजे सिंदखेड राजा तहसील के पलसखेड चक्का गांव के पास एक बस और ट्रक की आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तेज गति से आ रहे ट्रक से बस की इस टक्कर में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिन्हें  सिंदखेडराजा सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।