महामारी के मामलों के चलते एक दर्जन से ज्यादा देशों के चीनी यात्रियों पर प्रतिबंध

कोरोना महामारी को देखते हुए दुनिया के एक दर्जन से ज्यादा देशों ने चीन के यात्रियों के लिए प्रतिबंध लगा दिए हैं। इन देशों ने अपने यहां पहुंचने वाले यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट को जरूरी कर दिया है।

पिछले साल के आखिरी महीने में वुहान शहर में बड़े पैमाने पर कोरोनोवायरस के मामले की रिपोर्ट्स सामने आने के बाद यह पाबंदियां लगाई जाने लगी हैं। चीन में महामारी फैलने की घटनाएं बीजिंग के लॉकडाउन और सामूहिक परीक्षण की अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को हटाने से शुरू हुई हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में महामारी इस साल महामारी भयंकर रूप दिखा सकती है।