महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का संसद परिसर में धरना

देश में बढ़ रही महंगाई के विरोध में बुधवार को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने संसद में जबरदस्त हंगामा किया जिसके चलते राज्यसभा को स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस सदस्यों ने इसके बाद एलपीजी गैस और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुए इजाफे के विरोध में संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया।

महंगाई को लेकर विपक्षी दल एक सुर से एनडीए सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। अब महंगाई को लेकर बुधवार को विपक्षी दलों के हंगामे के बीच राज्यसभा कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।