लगातार बढ़ रही तेल और रसोई गैस की कीमतों के विरोध में सोमवार को विपक्षी कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और शिवसेना समेत कई दलों के सदस्यों ने लोकसभा से बहिर्गमन किया।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का विरोध करते विपक्ष के सदस्य
लोकसभा में शून्यकाल शुरू होते ही अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। उन्होंने नारेबाजी भी की। विपक्षी सदस्यों ने लगातार बढ़ रही महंगाई पर चर्चा करने की मांग की।
विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने शून्यकाल को जारी रखा। इस बीच कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया।