ममता बनर्जी बोलीं-केंद्र के मंत्री राज्य में आकर हिंसा भड़का रहे

पश्चिम बंगाल में भाजपा की हार और तृणमूल कांग्रेस की जीत कई लोगों को हजम नहीं हो रही है या कुछ लोग कुछ और ही करने पर आमादा हैं। चुनाव प्रचार के दौरान हमने देखा है कि यूपी के मुख्यमंत्री जैसे पद पर आसीन लोगों के बयान बेहद जहरीले रहे हैं। इसका खामियाजा या अंजाम तो शायद उन्होंने नहीं सोचा होगा, लेकिन इसका असर चुनाव नतीजों के बाद अब भी जारी है। इस बीच आरोप और प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है।

केंद्र सरकार ने जहां गृह मंत्रालय की एक टीम पश्चिम बंगाल रवाना की है तो केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर वीरवार सुबह हुए हमले के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर हमला बोला। ममता ने कहा कि चुनाव हो गए, रिजल्ट आ गया, लेकिन भाजपा के मंत्री हार मानने को तैयार नहीं हैं।