‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ही यह असर है कि आरएसएस को इमाम याद आए : कांग्रेस

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के लगातार इमामों से मुलाकात करने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि यह पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का ही असर है कि आरएसएस प्रमुख मुस्लिम समुदाय और इमाम याद आ गए। कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भागवत को हाथ में तिरंगा लेकर राहुल गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होना चाहिए।

वल्लभ ने मीडिया के लोगों से कहा कि हम भागवत जी आग्रह करेंगे कि आप पर भारत जोड़ो यात्रा के माहौल से इतना प्रभाव पड़ा है तो एक घंटे के लिए इस यात्रा में शामिल हो जाइए। राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलिए और हाथ में तिरंगा लेकर चलिए। आपने 52 साल तक तिरंगा नहीं थामा, लिहाजा अब पकड़िए और भारत को जोड़िए।’