भारतीय वायुसेना के दो विमान एसयू-30 और मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट घायल एक का अभी पता नहीं

भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। इनमें एक सुखोई एसयू-30 और एक मिराज-2000 एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं। तीन में से दो पायलट का पता चला है दोनों पायलट घायल है और अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

खोज और बचाव अभियान जारी है। इन दोनों फाइटर जेट्स ने ग्वालियर एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी। और मुरैना में स्थानीय लोगों द्वारा शूट किए गए वीडियो में विमान का मलबा जमीन पर पड़ा दिख रहा है।