भाजपा में शामिल हो रहे है बसपा और सपा के नेता

उत्तर प्रदेश चुनाव में भले ही अभी 3 महीने से कम का समय बचा है पर प्रदेश की सियासत में हलचल तेज है। प्रदेश में भाजपा में सपा, कांग्रेस सहित बसपा के नेता शामिल हो रहे है। जिसके चलते भाजपा का दबदबा बढ़ रहा है।

वहीं अन्य पार्टी के नेताओं में इस बात की आशंका है कि चुनाव आते-आते कहीं वो भाजपा में शामिल हो गये तो चुनाव जीतना तो दूर जन सभा में जनता के बीच रैलियां करना मुश्किल हो जायेगा।

सूत्रों का कहना है कि भाजपा के प्रदेश के बड़े नेताओं के अलावा दिल्ली आलाकमान तक उत्तर प्रदेश के नेताओं जो अन्य दल में है भाजपा में शामिल होने की जुगत लगा रहे है। और भाजपा से टिकट पाने की कोशिश कर रहें है।