कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसकी कट्टरता देश को भीतर से कमजोर कर रही है और वैश्विक स्तर पर भारत की छवि को इससे बड़ा नुकसान पहुंचा है।
पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा के दो नेताओं की टिप्पणी के बाद जैसी प्रतिक्रिया आई है और जिस तरह भारत को असहज स्थिति झेलनी पडी है, उसके बाद उसपर कांग्रेस हमलावर है।
अब एक ट्वीट करके राहुल गांधी ने कहा – ‘आंतरिक रूप से बंटवारा होने से भारत बाहरी रूप से कमजोर हो जाता है। भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने न केवल हमें अलग-थलग कर दिया है, बल्कि विश्व स्तर पर भारत की छवि को भी नुकसान पहुंचाया है।’